सावन माह के पहले,दूसरे सोमवार की भांति तीसरे सोमवार को भी महिला,बच्चे व पुरुषों ने व्रत रखा। और भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के लिए सोमवार की तड़के मंदिरों में पहुंचे। जहां महिलाओं के साथ साथ छोटे छोटे बच्चे भी भगवान शिव की आराधना करते नजर आये।
सोमवार को नगर के बुलन्दशहर रोड स्थित मंशा देवी मंदिर,श्रीचंडी मंदिर,गांव सबली स्थित प्राचीन शिव मंदिर,भैंरो मंदिर,माहेश्वरी मंदिर तथा गढ़मुक्तेश्वर में भी नक्का कुंआ,हनुमान मंदिर,शिव मंदिर में सुबह से दोपहर तक भक्तों की भीड़ लगी रही। प्राचीन शिव मंदिर सबली में तो भक्तों को पूजा अर्चना करने को लाइन में भी लगना पड़ा।
सावन के तीसरे सोमवार को गांव सबली स्थित प्राचीन शिव मंदिर में भगवान भोले शंकर की पूजा अर्चना करने के लिए तड़के से ही लोगों की भीड़ लग गयी। जिसे देख मंदिर समिति ने भक्तों की लाइन लगवाई। जिस कारण वहां से दोपहर तक भक्तों की भीड़ लगी रही।
महिला भक्तों ने पुलिस अधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि सोमवार को मंदिर व उसके आस पास सादी वर्दी में पुलिस कर्मी तैनात किये जाये। जिससे महिलाओं व युवतियों के साथ होने वाली छेड़छाड़ व चेन स्नेचिंग की घटनाएं घटित न हो सके।
वही मंदिर समिति के प्रधान ललित छावनी वालों ने बताया कि असामाजिक तत्वों व चेन स्नेचरों पर नजर रखने के लिए मंदिर परिसर व बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है।