18/08/2024 कौन है वो बाबा जो 7 पीढियों का भी बता देते हैं
नई दिल्ली पिछले कुछ सालों से धीरेंद्र शास्त्री बाबा बागेश्वरधाम ने जिस प्रकार पर्ची खोलकर लोगो के दिलों में जगह बनाई है ठीक उसी प्रकार अब एक और महात्मा जी सामने आए हैं उनका दावा है की वो सिर्फ आपकी पर्ची खोलकर आपके बारे में बताते हैं बल्कि आपकी 7 पीढ़ियों के बारे में बता सकते हैं । रविवार को झिलमिल के एक बैंक्वेट में पहुंचे श्री रामलला सरकार ने यहां आकर ये साबित कर दिया की उनकी ये विद्या न सिर्फ कारगर है बल्कि पिछले एक हजार साल से भी ज्यादा समय होने पर आज भी इसका इस्तेमाल सदुपयोग के लिया किया जाता है।
कौन है वो बाबा जो 7 पीढियों का भी बता देते हैं बागेस्वरधाम से आगे हैं श्री रामलला सरकार
नई दिल्ली पिछले कुछ सालों से धीरेंद्र शास्त्री बाबा बागेश्वरधाम ने जिस प्रकार पर्ची खोलकर लोगो के दिलों में जगह बनाई है ठीक उसी प्रकार अब एक और महात्मा जी सामने आए हैं उनका दावा है की वो सिर्फ आपकी पर्ची खोलकर आपके बारे में बताते हैं बल्कि आपकी 7 पीढ़ियों के बारे में बता सकते हैं । रविवार को झिलमिल के एक बैंक्वेट में पहुंचे श्री रामलला सरकार ने यहां आकर ये साबित कर दिया की उनकी ये विद्या न सिर्फ कारगर है बल्कि पिछले एक हजार साल से भी ज्यादा समय होने पर आज भी इसका इस्तेमाल सदुपयोग के लिया किया जाता है। इस कार्यक्रम में कई राज्यों से लोग आए हुए थे जिनकी पर्ची श्री रामलला सरकार ने निकालकर उनके परिवार के अन्य सदस्यों के बारे में यहां तक बता दिया की वो अभी वर्तमान समय में क्या कर रहे हैं ऐसे ही एक शख्स ने जब अपने दोस्त के बारे में पूछा तो सरकार ने उनके दोस्त की पत्नी के बारे में बता दिया की वह इस समय 5 लोगों के साथ बैठी हुई हैं जब उस शख्स ने उन्हें फोन करके पूछा तो पता चला की वो 5 लोगों के साथ ही घर में बैठी हैं । जिसके बाद पंडाल में बैठे सभी लोगो ने जय घोष और रामल्ला सरकार की जय हो के साथ जोर जोर से तालियां बजाईं। राम लला सरकार ने बताया की ये कोई जादू नहीं है बल्कि हमारी सनातनी आध्यात्मिक विद्या है जो पिछले एक हजार साल से भी ज्यादा पुरानी है जिसका सदुपयोग लोगो की भलाई के लिए किया जाता है लेकिन आज कुछ लोग झूठ और पाखंड कर इस विद्या का दुरुपयोग कर रहे हैं । इस मौके पर श्रीरामलला सरकार जनसेवा फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, सत्यम, पत्रकार अरूण निशाना, लालचंद, प्रदीप तिवारी,देवाशीष भास्कर, व तनु बाल्यान मौजूद रहे।
|