World Kick Boxing चम्पिओन्शिप् २०२३ पोर्तुगाल : भारत के सुधीर सक्सेना पोर्तुगाल मे १७ से २८ नवंबर २०२३ तक आयोजित होने वाली वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली से आज रवाना हुए।
सुधीर को पूर्तगाल में हो रही वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन की ओर से पंजाब नेशनल बैंक एवं रूपम एक्सपोर्ट्स सहयोग से भेजा गया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन वर्ल्ड किक बॉक्सिंग कंफेडरेशन एवं वल्र्ड एसोसिएशन ऑफ किकबॉक्सिंग आगेर्नाइजेशन द्वारा किया जा रहा है।
सुधीर सक्सेना ने हाल ही में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित सेकंड इंडिया ओपन इंटरनेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था। सुधीर ने इसके पूर्व इटली में वल्र्ड चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व किया था और हाल ही में उज्बेकिस्तान में देश के लिए कांस्य पदक जीता था।
अंतराष्ट्रीय खेल किक बॉक्सिंग जिसमें भारत की पहुंच आज तक दुर्लभ देखी गई है, ऐसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में विश्व चैम्पियनशिप और एशियन चैंपियनशिप के सदस्य सुधीर सक्सेना भारत के लिए विश्व स्तर पर एक गौरवपूर्ण भूमिका के किरदार हैं।
सुधीर सक्सेना ने हाल ही में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित सेकंड इंडिया ओपन इंटरनेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था। सुधीर ने इसके पूर्व इटली में वल्र्ड चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व किया था और हाल ही में उज्बेकिस्तान में देश के लिए कांस्य पदक जीता था।