23/07/2012 यूपीए ने पैकेज देकर खरीदे वोटः संगमा
नई दिल्ली ।। राष्ट्रपति चुनाव में प्रणव मुखर्जी ने भले 69 फीसदी वोट लेकर जोरदार जीत हासिल की हो, लेकिन संगमा के प्रतिनिधि उनकी ओर से सुप्रीम कोर्ट जाने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं।
चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद संगमा के प्रतिनिधि सतपाल जैन ने कहा कि नामांकन पत्रों की जांच के दौरान उन्होंने जो कानूनी मुद्दे उठाए थे, वे अभी भी कायम हैं। ऐसे में वह इस मामले में सुप्रीम कोर्ट जाने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अंतिम फैसला संगमा के लिए बनी चुनाव अभियान समिति को करना है। उन्होंने बताया कि नियमानुसार परिणाम आने के 30 दिन के भीतर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की जा सकती है। अगले दो से तीन दिन में समिति की बैठक होगी और उसमें इस पर फैसला किया जाएगा।
|