17/06/2012 इंडियन आइडल में ऑडिशन देने आई किशोरी पहुंची जीबी रोड
नई दिल्ली, 17 जून कमला मार्केट थाना पुलिस ने वेश्यावृत्ति के दलदल में फंसने से 16 वर्षीय किशोरी को बचा लिया। गनीमत रही कि समय रहते महिला पुलिस कर्मियों की नजर किशोरी पर पड़ गई अन्यथा कोठे पर पहुंच जाने के बाद उसकी जिंदगी हमेशा के लिए बर्बाद हो जाता। वहां से लौट पाना किशोरी के लिए बहुत मुश्किल होता।
|
दरअसल बचपन से गाने की शौक रखने वाली किशोरी सीमा (बदला नाम) अच्छा गाना गाती है। किंतु परिजन उसके इस प्रतिभा को निखारना नहीं चाहते। ब्वॉयफ्रेंड से सीमा ने जब बार-बार अपनी शौक का इजहार किया तब उसने किशोरी के साथ विश्वासघात कर उसे इंडियन आइडल प्रोग्राम में ऑडिशन दिलवाने के बहाने दिल्ली लेकर आ गया। युवक के साथ उसके चार अन्य दोस्त भी हो लिए। पांचों किशोरी को लेकर शनिवार शाम रेडलाइट इलाके जीबी रोड आ गए। वहां उनकी योजना कोठे पर लाकर बेच देने की थी किंतु सामने से आ रहे पुलिस कर्मियों पर नजर पड़ते ही पांचों युवक किशोरी को सड़क पर छोड़कर मौके से भाग गए।
काफी देर तक अकेली खड़ी देखकर पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तब उसने सनसनीखेज खुलासा किया। उसकी बातों को सुनकर पुलिस ने किशोरी को अपने कब्जे में लेकर मंडी हाउस स्थित दिल्ली सरकार के अल्पकालीन निवास में रखवा दिया है साथ ही परिजनों को सूचित कर दिया गया है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (मध्य जिला) देवेश चंद श्रीवास्तव के मुताबिक सीमा कैथल (हरियाणा) की रहने वाली है और वहीं से दसवीं कर रखी है। उसके ब्वॉयफ्रेंड ने उसे बताया कि दिल्ली में इंडियन आइडल प्रोग्राम का ऑडिशन होने जा रहा है। अगर वह भाग लेगी तो बहुत बड़ी सिंगर बन जाएगी। उसका कैरियर संवर जाएगा। झांसे में आकर किशोरी दिल्ली आने के लिए तैयार हो गई। दरअसल उसे नहीं पता था कि दिल्ली में डेढ़ महीने पहले ताल कटोरा स्टेडियम में इंडियन ऑइडल का ऑडिशन हो चुका है। युवक जब अनिता को लेकर दिल्ली के लिए चला तब ट्रेन में चढ़ते ही युवक के चार अन्य दोस्त भी आ गए। पांचों किशोरी को बहला फुसला उसे सब्जबाग दिखा जीबी रोड लेकर आ गए। वहां थानाध्यक्ष प्रमोद जोशी के नेतृत्व में पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया। पुलिस को पांचों युवकों के बारे में पता लग गया है। उसकी तलाश की जा रही है। |
|