15/06/2012 पेयजल किल्लत के विरोध में लोगों का प्रदर्शन
नई दिल्ली, 15 जून । उत्तमनगर क्षेत्र में पेयजल किल्लत को लेकर शुक्रवार दोपहर बड़ी संख्या में लोगों ने बिंदापुर से उत्तमनगर जलबोर्ड कार्यालय तक पैदल मार्च किया और कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने पुराना पंखा रोड के यातायात को अवरुद्ध कर दिया, जिससे कुछ देर तक सड़क जाम की स्थिति बनी रही। प्रदर्शनकारियों में बड़ी संख्या में महिलाएं थीं। इन्होंने जल बोर्ड के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मटके फोड़े।
|
प्रदर्शन में शामिल लोगों का कहना था कि ओ ब्लॉक गीता एन्क्लेव, वाणी विहार, विजय विहार, नवादा, मोहन गार्डन, आर्य समाज रोड, मानस कुंज व संजय एन्क्लेव आदि कई कॉलोनियों के प्रति जल बोर्ड ने उपेक्षित रवैया अपना रखा है। क्षेत्र का आधे से अधिक हिस्सा पाइप लाइन वाला पानी मिलने से वंचित है। वहीं जिन हिस्सों में पानी की आपूर्ति पाइप लाइन से की जाती है वहां भी पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंचता। जो पानी पाइपलाइन से मिलता है, वह भी काला और बदबूदार होता है। प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे बीजेपी नेता पवन शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में पानी से जुड़ी समस्या स्थायी समस्या का रूप ले चुकी है। क्षेत्र में जल बोर्ड की जगह ट्यूबवेल हैं, जिनसे पानी की आपूर्ति होती है। इस पानी की गुणवत्ता दिन ब दिन खराब होती जा रही है। 60 फीसद हिस्से में पानी नहीं आता। जल बोर्ड जो टैंकर भेजता है, उससे क्षेत्र की आवश्यकताएं पूरी नहीं होतीं।
ऐसे में विरोध प्रदर्शन के सिवाय उनके पास कोई चारा नहीं था, वहीं प्रदर्शन में शामिल लोगों ने पानी की किल्लत के प्रति विरोध का इजहार मटका फोड़ कर किया। प्रदर्शन के दौरान भीड़ बढ़ने से कुछ देर तक यातायात बाधित रहा। इस अवसर पर जितेंद्र मोर, प्रदीप शर्मा, मुनीष दहिया, आभा चौहान व पुलकित समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
|
|