15/06/2012 20 जून से शुरू होगा मिशन एडमिशन
एडा, 15 जून। जिले के सरकारी कॉलेजों में अगले सप्ताह से स्नातक में दाखिलों की दौड़ शुरू जाएगी। यहां प्रवेश के इच्छुक छात्रों को 20 जून से प्रवेश फॉर्म मिलने शुरू होंगे। इसके लिए सेक्टर-39 स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में फॉर्म आ गए हैं। प्रवेश के इच्छुक छात्रों को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) में ऑन लाइन पंजीकरण कराना होगा। हालांकि, अभी तक सीसीएसयू ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए कोई तिथि निर्धारित नहीं की है।
| |
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी टीवीएस यादव ने बताया कि चार हजार फॉर्म आ गए हैं। फॉर्म की कीमत 50 रुपये है। फॉर्म की संख्या बीते साल के बराबर ही है। उन्होंने बताया कि इसके लिए सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक का समय निर्धारित है। फॉर्म भरने के बाद छात्रों को सीसीएसयू में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा, बिना रजिस्ट्रेशन के फॉर्म जमा नहीं होगा। उन्होंने बताया कि सीसीएसयू ने 10 जुलाई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि रखी है। दो-चार दिन में विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की उम्मीद है। 16 जुलाई से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी और 6 अगस्त से कॉलेज में पढ़ाई शुरू हो जाएगी। उधर, बादलपुर स्थित राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एके गोयल ने बताया कि उन्होंने दो हजार प्रोस्पेक्टस छपवाएं हैं। 17 या 18 जून तक ये छप कर आ गए, तो उनके यहां भी 20 जून से फॉर्म की बिक्री शुरू हो जाएगी। अन्यथा 25 जून से फॉर्म की बिक्री होगी। उनका कहना है कि वह फॉर्म केवल उन्हीं छात्रों को देंगे जो सीसीएसयू में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा के फॉर्म लेने आएंगे। उल्लेखनीय है कि इस बार जिले में यूपी बोर्ड और सीबीएसई में छात्रों का पास फीसद काफी अच्छा रहा है। इस हिसाब से कट ऑफ लिस्ट के भी ऊंचा जाने की उम्मीद है। वहीं, सरकारी महाविद्यालय में मेरिट 12वीं के अंक फीसद के हिसाब से बनती है। महाविद्यालय सीबीएसई और यूपी बोर्ड के लिए अलग-अलग कट ऑफ लिस्ट निर्धारित करते हैं।
|
|