12/11/2013 रंगारंग कार्यक्रमों की भरमार - ग्लोबल फिल्म समारोह
मारवाह स्टूडियो में चल रहे तीन दिवसीय 6वें ग्लोबल फिल्म समारोह के दूसरे दिन सर्वप्रथम डाक्यूमेंट्री फिल्मों पर कार्यषाला का आयोजन किया गया उसके बाद फिल्म निर्देषक व लेखक डा॰ लवलीन थडॉनी की पुस्तक मेरी ज़मीन मेरा आसमान का विमोचन किया गया। विमोचन के अवसर पर डा. वी.पी. वैदिक, फिल्म निर्देषक पंकज पराषर, हरियाणावी सिनेमा के कलाकार उतर कुमार, न्यूयार्क फिल्म विष्वविद्यालय के प्रोफेसर कार्ल बार्दोष, हॉलीवुड फिल्म निर्देषक जेनो हॉडी उपस्थित हुए।
लवलीन थडॉनी ने कहा कविता हर कला की जननी है उन्होंने अपनी पुस्तक के बारे में बताते हुए कहा मेरे लिए यह पुस्तक लिखना बहुत मुष्किल था क्योंकि इस पुस्तक में जिंदगी के कई ऐसे पहलू हैं जिसे लिखते हुए मैं खुद बहुत भावनात्मक हो गयी। इस अवसर पर संदीप मारवाह ने लवलीन थडॉनी व उतर कुमार को बधाई देते हुए कहा मुझे बहुत खुषी है कि मेरे संस्थान के दोनो छात्र आज एक अच्छे मुकाम पर हैं और संस्थान व अपने गुरूजनों का नाम रोषन कर रहे हैं। समारोह के अन्य प्रोगाम में एषियन स्कूल ऑफ मीडिया स्टडीज का 10वें षार्ट फिल्म समारोह का उदघाटन किया गया। इंडो वेल्स क्रियेटिव फोरम एक पोस्टर का भी जारी किया गया तथा फोटो प्रदर्षनी का आयोजन किया गया। हॉलीवुड फिल्म निर्देषक व प्रोफेसर कार्ल बार्दोष ने छात्रों के लिए आयोजित मास्टर क्लास में अपना अनुभव बांटा। समारोह में अचानक ही फिल्म निर्देषक बोनी कपूर आ पंहुचे और उन्होंने अपना फिल्मी अनुभव छात्रों के साथ बांटा। इसके साथ ही एक मराठी फिल्म के उदघाटन के अवसर पर फिल्म के कहानीकार व कैमरामैन धनजंय मौजूद थे। इसके साथ ही कई स्कूलों के बच्चों ने फिल्मों का मजा लिया और स्टेज पर भी रंगारग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के अंत में छात्रों द्वारा रंगारंग प्रोगाम प्रस्तुत किया गया जिसमें फिल्मी गानों के साथ साथ देषभक्ति गीत भी शामिल हुए। फिल्मों में महत्वपूर्ण योगदान के लिए फिल्म निर्देषक कुमार शहानी को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड दिया गया।
|