10/06/2012 बच्चों को बचपन से ही योग करने की आदत डालनी चाहिए
नोएडा, नोएडा जागो यात्रा द्वारा, सेक्टर 62 के टोट माल के पास के पार्क में 7 जून से चल रहा 4 दिवसीय निशुल्क योग शिविर आज समाप्त हो गया।
|
|
नोएडा, नोएडा जागो यात्रा द्वारा, सेक्टर 62 के टोट माल के पास के पार्क में 7 जून से चल रहा 4 दिवसीय निशुल्क योग शिविर आज समाप्त हो गया। शिविर के चौथे और आखिरी दिन, रविवार होने के कारण लोगों की संख्या भी खासी अधिक रही। योग गुरु, श्री रजनेश शर्मा जी ने शिविर के आखिरी दिन बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिए हलासन, पश्चिम्मोत्तानासन, सर्वांगासन, चक्रासन, ताड़ासन आदि सिखाये। उनके अनुसार, बच्चों के लिए योग शिक्षा अनिवार्य होनी चाहिए और बच्चों को बचपन से ही योग करने की आदत डालनी चाहिए।
उन्होंने आज अष्टांग योग के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी और कहा कि योग करने वाले का शरीर के साथ मन और आत्मा भी शुद्द, निष्कलंक और पवित्र होना चाहिए। उन्होंने आज रक्तदान को समाज के लिए आवश्यक बनाने हेतु, सभी से जीवन में रक्तदान की अपील की और बताया कि रक्तदान करने से आपका शरीर और मन दोनों स्वच्छ होते हैं और उनमे नई स्फूर्ति आती है। उन्होंने सभी लोगों से स्वामी रामदेवजी और अन्नाजी के 9 अगस्त के आगामी साझे आन्दोलन में जुड़ने का आव्हान भी किया। मीडिया प्रभारी, पीयूष मोहन के अनुसार नोएडा जागो यात्रा का 7 वाँ निशुल्क शिविर 14 जून से 17 जून तक बी.9 के पार्क में लगाया जायेगा। सभी वर्ग के लोग इसमें भाग ले सकते हैं और अगस्त के आखिरी सप्ताह या सितम्बर के प्रथम सप्ताह में रक्तदान शिविर आयोजित करने की योजना है, स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले लोग अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। इस मौके पर मंजू अग्रवाल, गायन, शैलजा राणा, पीयूष मोहन जीतेंद्र, सौरभ गोयल, स्वाति गोयल, सुरेन्द्रजी, एस बी राणा आदि ने सहयोग किया। |
|
Copy this News |
Back | | |