07/06/2012 विदेशों में प्रतिबंधित दवाईयाँ बिक रही हैं हमारे देश में
नोएडा (न्यूज भाषा) 07 जून 2012, पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार और नोएडा जागो यात्रा के द्वारा आज छठा निशुल्क योग शिविर सेक्टर 62 के टोट माल के पास पार्क में प्रारंभ हुआ।
शिविर की शुरुआत, ए के भसीन, डॉ ए क त्यागी, चौ. मूलचंद, मंजू अग्रवाल, श्रीमती जैन के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके की गयी। आज योग की कक्षा में श्री रजनेश जी के साथ 8 साल की योग साधक कनिका ने भी योगासन करके दिखाए। प्रातः 5ः15 से 6ः45 बजे तक चल रहे योग शिविर में सेक्टर 62 के अलावा भी दूर-दूर से आये लगभग 200 लोगों ने योग की प्रथम कक्षा में भाग लियाण् शिविर का समापन 10 जून को होगा। योग सिखाते हुए रजनेश जी ने आज बीमारियों के कारण पर लोगों का ध्यान आकर्षित करवाया। आज खेतों में जहरीला खाद एवं कीटनाशक के कारण हमारा भोजन विषैला हो गया है। जस्टिस हाती कमीशन के अनुसार, लगभग 84000 अंग्रेजी दवाइयां हमारे देश में बेची जा रही हैं, जिसमे से केवल 117 दवाईयाँ की हमें आवश्यकता हैं, यहाँ तक कि विदेशों में प्रतिबंधित दवाईयाँ भी हमारे देश भे धड़ल्ले से बेची जा रही हैं।
विदेशी कम्पनियाँ पहले तो हमारे भोजन को विषैला बना रही हैं और ऊपर से अनावश्यक दवाईयाँ का बोझ हम पर लादा जा रहा है। किस धातु के बर्तन में भोजन पकाया जाये, इसका ज्ञान न होना भी कई बीमारियों की जड़ है, एल्युमिनियम के बर्तन में पकाया गया भोजन कई बीमारियों को दावत देता है। इस मौके पर नोएडा जागो यात्रा की टीम से अंकुर, गौरिदत्तजी, सुरेन्द्र, जीतेन्द्र, राहुल, गायन, स्वाति गोयल, सुदेश राणा एवं राजेंद्र राणा जी ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। | |
|