01/06/2012 रेलवे आरक्षण कार्यालय से सात दलाल गिरफ्तार, 23 रेलवे टिकट व 18 हजार रुपए बरामद
नोएडा( सेक्टर 33 स्थित रेलवे आरक्षण कार्यालय पर गुरुवार थाना सेक्टर 24 पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमार की। इस दौरान पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने बड़ी संख्या में रेलवे टिकट, नकदी, रेलवे आरक्षण फार्म सहित अन्य सामान बरामद किया है।
|
|
|
नोएडा( सेक्टर 33 स्थित रेलवे आरक्षण कार्यालय पर गुरुवार थाना सेक्टर 24 पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमार की। इस दौरान पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने बड़ी संख्या में रेलवे टिकट, नकदी, रेलवे आरक्षण फार्म सहित अन्य सामान बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को थाना सेक्टर 24 पुलिस को सूचना मिली कि कुछ दलाल रेलवे आरक्षण कार्यालय पर कर्मचारियों की मिलीभगत से टिकट बुक करा रहे हैं और उन्हें ब्लैक में बेच रहे हैं। पुलिस ने रवि उर्फ रविन्द्र कोटियाल पुत्र सीमाराम कोटयाल निवासह 340 सेक्टर 22, सुनील पुत्र एमएम बिष्ट निवासी फेस-3 मयूर विहार दिल्ली, अजय पुत्र रामलाल निवासी सेक्टर 22, मनीष पुत्र वेदप्रकाश निवासी अशोक नगर, मिन्टू पुत्र शिवलाल निवासी नवादा एवं विजय पुत्र सोहनलाल निवासी मेरठ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 23 रेलवे टिकट, 18000 रुपए, रेलवे आरक्षण फार्म, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, आई कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि उकत लोग रेलवे कर्मचारियों से सांठ-गांठ कर टिकट लेकर लोगों को ़ऊंचे दामों बेच रहे थे। सूचना के तहत पुलिस ने उक्त लोगों को गिरफ्तार किया है।
| |
|