20/01/2012 घने कोहरे के कारण नॉएडा एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा एक की मौत
नोएडा मे घने कोहरे ने लोगो का रास्ता तो रोका ही है लोगो की जान भी लेनी शुरु कर दी है नोएडा एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण एक तेज गति मारुति वैन ने एक्सप्रेसवे पर खडे खराब ट्रक मे पीछे से टक्कर मार दी जिससे वैन चालक की मौके पर ही मौत हो गयी... टक्कर इतनी जोरदार थी वैन चालक वैन मे ही फस गया और उसकी मौत हो गयी
नोएडा के एक्सप्रपेसवे पर कोहरे के कहर का नतीजा सामने दिखाई दे रहा है ... एक्सप्रेसवे पर खराब खडे ट्रक मे पीछे से मारुति वैन जा भिडी... कोहरे के कारण वैन चालक ट्रक को देक नही पाया.. वैन खडे ट्रक मे पीछे से अन्दर धुस गयी जिससे चालक की मौत हो गयी टक्कर इतनी तेजी से हुई की वैन ट्रक मे घुस गयी और वाहन चालक उसमे ही फस गया मौके पर पहुची पुलिस ने दुर्घटना मे मरे चालक के शव को निकालने की कोसिस की लेकिन निकाल नही पाई.. पुलिस अब क्रेन की मदद से वाहनो को अलग अलग कर शब को बाहर निकालेगी....कार चालक कहा का है और कौन है इसका पता नही चल पाया है