17/01/2012 मनाली में चारो तरफ छाई सफ़ेद बर्फ की छटा
मनाली में आज खूब बर्फ़बारी हुई .चारो तरफ सफ़ेद ही सफ़ेद बर्फ बिची हुई थी ऐसा लग रहा था जेसे आज मनाली ने सफ़ेद चादर ढक ली हो आज जहा सेलानियो को इस तरह की बर्फ़बारी देखकर काफी मज़ा आया और वो इस बर्फ्मारी मज़ा उठा रहे है तो वही ज्यादा बर्फबारी के कारन लोगो को काफी दिकतो का भी सामना करना पड़ा जहा बरफ से सडको पर जाम लग गया .हलाकि मनाली बर्फबारी का मज़ा लेने आये सेलानियो ने जमकर लुत्फ़ उठाया