16/07/2013 सेना में भर्ती के नए प्रयास
भोपाल : जिला प्रशासन ने सेना में भर्ती होने वाले युवाओं को प्रशिक्षण देने का अभिनव प्रयास शुरू किया है। इस सिलसिले में राजगढ़ में आयोजित भर्ती रैली के दौरान शारीरिक रूप से सफल युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए एक से 15 जुलाई तक निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण शिविर में छत्तीस युवाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल डी.सी.गोयल (से.नि.) ने बताया कि 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन 16 जुलाई को सैनिक विश्रामगृह भोपाल में हुआ। समापन समारोह को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री निशांत वरवड़े ने कहा कि इस प्रशिक्षण को भविष्य में जारी रखा जायेगा। प्रयास यह भी किए जायेंगे कि सेना में जाने के इच्छुक युवाओं को शारीरिक प्रशिक्षण भी दिया जाये। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके सुखद भविष्य की कामना की। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल डी.सी.गोयल, प्रशिक्षक कमांडर आर.एस.राठौर और सेना भर्ती कार्यालय के डायरेक्टर कर्नल ए.यादव सहित प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे। गौरतलब है कि वर्तमान में म0प्र0राज्य की पुरूष जनसंख्या के आधार पर आवंटित रिक्तियों में से केवल 60 फीसदी रिक्तियां ही भर पाती हैं जिसके चलते 40 फीसदी रिक्तियों को सरेंडर करना पड़ता है। इसी तथ्य के मद्देनजर अब युवाओं को सेना में भर्ती के लिए निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गई है।
|