16/07/2013 कमिश्नरी में तीन और कलेक्ट्रेट में छत्तीस आवेदकों ने दिए आवेदन (जनसुनवाई)
भोपाल : जनसुनवाई के तहत आज मंगलवार 16 जुलाई को कमिश्नर कार्यालय में तीन आवेदकों ने उपायुक्त श्रीमती उर्मिला शुक्ला को आवेदन दिए। उपायुक्त श्रीमती शुक्ला ने आवेदकों की समस्याएं सुनीं और निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्ट्रेट में छत्तीस आवेदकों ने आवेदन दिए।
कलेक्ट्रेट में कलेक्टर श्री निशांत वरवड़े ने आवेदकों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को निराकरण के सिलसिले में जरूरी निर्देश दिए। जनसुनवाई में एडीएम श्री बसंत कुर्रे और डिप्टी कलेक्टर श्री आर.एस.परिहार भी मौजूद थे। रास्ते से अतिक्रमण हटायेंजनसुनवाई में कड़ैया कोटा टोला ग्राम की गंगाबाई के आवेदन पर एसडीएम बैरसिया को निर्देश दिए गए हैं कि वे कड़ैया कोटा टोला गांव में पहुंचकर मौके का मुआयना करें और गंगाबाई के खेत को जोड़ने वाले सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण पाया जाये तो उसे तत्काल हटाएं। गंगाबाई ने जनसुनवाई में दिए आवेदन में बताया कि उसके खेत पर जाने वाले रास्ते में गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है जिससे उसको खेत पर जाने में परेशानी हो रही है।
|