16/07/2013 इलेक्ट्रानिक्स वोटिंग मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच प्रारंभ (निर्वाचन
भोपाल :मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा दिए गए निर्देशों के मुताबिक भोपाल जिले में इलेक्ट्रानिक्स वोटिंग मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच का कार्य आज बेनजीर कालेज प्रांगण में प्रारंभ हुआ। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री निशांत वरवड़े ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए
कि वे निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन करें। इस अवसर पर विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि,एडीएम श्री बसंत कुर्रे, एडीएम श्री बी.एस.जामोद, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ए.एस.पवार, एसडीएम सिटी श्री जी.एस.धुर्वे और निर्वाचन से संबंधित सभी अधिकारी मौजूद थे। आज से प्रारंभ हुई प्रथम स्तरीय जांच के दौरान कंट्रोल यूनिट में पिंक पेपर, सील विधिवत लगाना सुनिश्चित किया गया और इसकी जानकारी निर्धारित पत्रक में तैयार की गई। इस कार्य में विशेषज्ञ इंजीनियरों द्वारा प्रत्येक यूनिट पर स्ट्रीकर चस्पा करने का कार्य प्रारंभ किया गया। प्रथम स्तरीय जांच के लिए मॉक पोल के संबंध में निर्देशों का पालन की हिदायत दी गई। इस कार्रवाई की जानकारी भी निर्धारित पत्रक में तैयार करने के निर्देश दिए गए। प्रथम स्तरीय जांच के दौरान 5 प्रतिशत ईव्हीएम के मॉक पोल के प्रिंट आउट निकालकर राजनैतिक दलों द्वारा प्रमाणित किए जाने पर निर्धारित पत्रक में जानकारी तैयार करना प्रारंभ की गई। प्रथम स्तरीय जांच के लिए सुरक्षा के लिए सभी व्यापक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। प्रथम स्तरीय जांच की कार्रवाई 22 जुलाई तक सम्पन्न की जाना है। जांच पूर्ण होने के पश्चात सभी इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों को व्यापक सुरक्षा के साथ सुव्यवस्थित संधारण और सुरक्षित रखने के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिए गए।
|