16/07/2013 स्नातक-स्तर की सी.एल.सी. 17-18 एवं स्नातकोत्तर-स्तर की 18-19 जुलाई को
भोपाल :ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया का सी.एल.सी. (कॉलेज लेवल काउंसलिंग) चरण स्नातक कक्षाओं के लिये 17 एवं 18 जुलाई और स्नातकोत्तर, बी.लिब तथा अन्य पी.जी. डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिये 18 एवं 19 जुलाई को होगा।
इस चरण में दस्तावेजों का सत्यापन एवं पंजीयन शुल्क जमा करा चुके सभी अप्रवेशित एवं ऐसे आवेदक जिन्हें सीट आवंटन अप्राप्त है, सम्मिलित हो सकते हैं। सी.एल.सी. चरण में आवेदक मध्यप्रदेश के किसी भी शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय के किसी भी पाठ्यक्रम या विषय-समूह में पात्रता होने पर प्रवेश के लिये उपस्थित हो सकता है। सभी महाविद्यालय रिक्त स्थान की सूची सूचना-पटल पर लगायेंगे। स्नातक-स्तर के लिये आवेदकों की प्रवेश सूची 19 जुलाई को सुबह 11 बजे संबंधित महाविद्यालय के सूचना-पटल पर लगायी जायेगी। सूची में प्रतीक्षारत आवेदकों को भी शामिल किया जायेगा। चयनित विद्यार्थियों को 23 जुलाई तक अनिवार्यतः शुल्क जमा करना होगा। अंतिम तिथि को दोपहर एक बजे तक शुल्क जमा करने पर प्रतीक्षा-सूची के आवेदकों से उसी दिन शुल्क जमा करवाया जायेगा। इस चरण में स्थान रिक्त रहने पर पूरक प्राप्त आवेदकों को गुणानुक्रम में प्रवेश दिया जायेगा। स्नातकोत्तर-स्तर के लिये प्रवेश-सूची 20 जुलाई को सुबह नोटिस बोर्ड पर लगायी जायेगी। चयनित विद्यार्थी को 23 जुलाई तक दोपहर एक बजे तक शुल्क जमा करना जरूरी है। इसके बाद प्रतीक्षा-सूची के आवेदक को प्रवेश देते हुए उसी दिन शुल्क जमा करवाया जायेगा। इस चरण में विभिन्न सेमेस्टर की ए.टी.के.टी. के साथ छठे सेमेस्टर की परीक्षा में सम्मिलित हो चुके या होने वाले पंजीकृत आवेदकों को ही स्थान रिक्त होने की स्थिति में प्रावधिक प्रवेश दिया जायेगा। ऐसे आवेदक जिनकी ए.टी.के.टी. प्रश्न-पत्रों की परीक्षा विषम सेमेस्टरों (प्रथम, तृतीय, पंचम) के साथ आगामी नवम्बर-दिसम्बर माह में होने वाली हो, उन्हें इस शैक्षणिक सत्र में प्रवेश की पात्रता नहीं होगी। सी.एल.सी. चरण के बाद दोनों स्तर में अनुसूचित-जाति, अनुसूचित-जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के रिक्त रह गये स्थानों को अनारक्षित वर्ग के आवेदकों से भरा जायेगा। यह ओपन सीट कोटा कहलायेगा।
|