16/07/2013 9 शासकीय महाविद्यालय भवन की मरम्मत के लिए 67 लाख स्वीकृत
भोपाल : उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 9 शासकीय महाविद्यालय भवन के रख-रखाव एवं मरम्मत के लिए 67 लाख 31 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं। शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय ग्वालियर को 12 लाख 32 हजार, जुन्नारदेव जिला छिन्दवाड़ा को 10 लाख 5 हजार, शासकीय कन्या महाविद्यालय बैतूल
को 8 लाख 90 हजार, बड़नगर जिला उज्जैन को 8 लाख 58 हजार, जावरा जिला रतलाम को 8 लाख 30 हजार, भुआबिछिया जिला मण्डला को 5 लाख 35 हजार, शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ जिला मंदसौर को 4 लाख 99 हजार, डिण्डोरी को 4 लाख 98 हजार और सुभद्रा शर्मा शासकीय कन्या महाविद्यालय गंजबासौदा को 3 लाख 84 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
|