16/07/2013 मनरेगा में 443 सब इंजीनियर का चयन
भोपाल : प्रदेश में महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के कार्यों की गुणवत्ता और उत्कृष्टता के मद्देनजर अमले को तकनीकी रूप से सुदृढ़ता प्रदान करने के लिए 443 सब इंजीनियर का चयन किया गया है।
इनमें अनारक्षित वर्ग से 234, पिछड़ा वर्ग से 39, अनुसूचित जाति से 62 एवं अनुसूचित जनजाति से 128 अभ्यर्थी का चयन किया गया है। इनकी पद-स्थापना विभिन्न जिलों में किये जाने के लिए जिलों को सूची भेजी जा चुकी है। साथ ही चयनित अभ्यर्थी को सूचना-पत्र भी भेज दिये गये हैं। व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा आयोजित संयुक्त उप यंत्री (संविदा) परीक्षा के माध्यम से 583 उप यंत्री संविदा पर जिलों में मनरेगा अंतर्गत अपनी सेवाएँ प्रदान कर रहे हैं। व्यापम द्वारा घोषित परिणाम की प्रतीक्षा-सूची से पुनः 443 सब इंजीनियर का चयन किया गया है। चयनित अभ्यर्थी को जारी सूचना-पत्र में अंकित जिलों के कलेक्टर एवं मनरेगा के जिला कार्यक्रम समन्वयक कार्यालय में 12 अगस्त 2013 तक अपनी उपस्थिति आवश्यक दस्तावेजों के साथ दर्ज करवाने के निर्देश दिये गये हैं। दस्तावेजों के सत्यापन योग्य पाये जाने पर अभ्यर्थियों को संविदा नियुक्ति आदेश दिया जाएगा।
|