15/07/2013 अगले साल लेंगी फेरे
नई दिल्ली। अभिनेत्री और निर्माता दीया मिर्जा अगले वर्ष शादी करने जा रही हैं। वह अपने व्यापारिक साझीदार साहिल संघा को अपना जीवन साथी बनाएंगी। वह संघा के साथ लंबे समय से डेटिंग पर जा रही हैं।
31 वर्षीय पूर्व मिस इंडिया ने साहिल और अभिनेता जायद खान के साथ मिलकर 'बॉर्न फ्री इंटरटेनमेंट' प्रोडक्शन हाउस खोला। इस प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म 2011 में साहिल द्वारा निर्देशित 'लव ब्रेकअप जिंदगी' प्रदर्शित हुई थी। हाल में ही एक अवार्ड समारोह में साहिल के साथ पहुंचीं दीया ने बताया कि वह अपने प्रेम संबंधों को एक मुकाम देने जा रही हैं। अगले साल साहिल से शादी करूंगी। साहिल एक अच्छे इंसान हैं। इस समारोह में दीया ने स्टेज पर शादी के गानों पर जमकर ठुमके लगाए। उन्होंने 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' फिल्म के गाने 'मेहंदी लगा के रखना' पर खूब थिरक कर सबको बता दिया कि वह फेरे लेने के लिए कितना उत्सुक हैं।
|