15/07/2013 7 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की
चंडीगढ़, 15 जुलाई- हरियाणा पुलिस ने रेवाड़ी जिला में हत्या, हत्या का प्रयास, फिरौती, अपहरण व मारपीट की वारदात में शामिल 7 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रेवाड़ी से बाल्मिकी बस्ती धारूहेड़ा चुंगी रेवाड़ी निवासी पुनित उर्फ धारे, विशाल उर्फ पोंगा, आकाश उर्फ बुढ़ा,रेनू उर्फ भूपसिंह , कमल उर्फ पल्टी, दवारका प्रसाद उर्फ प्रवीन उर्फ मीया तथा आजाद नगर निवासी पवन उर्फ पंजी को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने दो देशी पिस्तोल, दो जिंदा कारतूस, लोहे की रॉड व डंडे बरामद किये हैं। पकड़े गये बदमाशों ने गत दिनों रेवाड़ी शहर में कई संगीन वारदातों को अजांम दिया था। प्रवक्ता के अनुसार गत 10 जुलाई की रात को बदमाशों ने आजाद नगर निवासी धर्मदेव का अपहरण कर 5 लाख रूपये की मांग की थी। इसके बाद पकड़े गए उक्त आरोपियों ने रूपए ना देने पर धर्मदेव को काफी चोटें मारी थी। उसी रात इन बदमाशों ने बंजारवाड़ा निवासी ज्ञानचन्द को गोली मार दी और गोलचक्कर निवासी जौधा के साथ मारपीट की थी। इसके अलावा आरोपियों ने 29 जून 2013 को टीपी स्कीम में संघी का बास निवासी मनोज कुमार के साथ मारपीट करके उस पर गोली चलाई थी। यही नहीं इन्होंने इससे पूर्व 23 मई को झज्जर जिला के गांव बेरी निवासी अजय व उसके दोस्तों के साथ इतनी मारपीट की कि उपचार के दौरान ही अजय की मृत्यु हो गई थी। प्रवक्ता ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों पर पहले भी काफी मात्रा में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, अवैध हथियार रखने के मामले दर्ज हैं। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से कई अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।
|