15/07/2013 33 के.वी. स्तर के सब-स्टेशनों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया
चंडीगढ़, 15 जुलाई- दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा जिला महेन्द्रगढ़ में तीन करोड़ रूपये की लागत से गांव रामबास में 33 के.वी. स्तर के सब-स्टेशनों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है।
सब-स्टेशन पर 10 एम.वी.ए. क्षमता का ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है जिसे बिजली प्राप्ति के 132 के.वी. सब-स्टेशन नांगल मोहनपुर से 33 के.वी. स्तर की पांच किलोमीटर लम्बाई की सम्प्रेषण लाईन के माध्यम से जोड़ा गया है। 11 के.वी. स्तर के पांच फीडरों के माध्यम से उपभोक्ताओं को सब-स्टेशन के क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति की जाएगी जिनमें से चार फीडर कृषि क्षेत्र के लिए होंगे। सब-स्टेशन के चालू होने से पांच गांव जिनमें काकराला, कपूरी, ईशराना की ढ़ाणी, रामबास और ढ़ाणा के दो हजार उपभोक्ताओं को उचित वोल्टेज वाली लगातार बिजली आपूर्ति का लाभ होगा। वर्तमान में उपभोक्ताओं को 132 के.वी. सब-स्टेशन कनीना से बिजली आपूर्ति प्राप्त हो रही है । नया सब-स्टेशन चालू होने से 33 के.वी. सब-स्टेशन भोजावास को अप्रत्यक्ष रूप से गुणवत्तात्मक बिजली आपूर्ति का लाभ होगा।
|