13/07/2013 मेस्टन रोड का ट्रैफिक
कानपुर: मेस्टनरोड का यातायात दिल्ली के कनाट प्लेस जैसा बनाने में सबसे बड़ी समस्या जाम है और जाम की वजह वाहन पार्किग स्थल का न होना है। यहां का यातायात कनाट प्लेस जैसा बनाने की दिशा में प्रशासन ने एक कदम और बढ़ा दिया है। नगर निगम एवं ट्रैफिक अधिकारियों ने संयुक्त अभियान चलाकर कोतवाली के सामने व उर्सला अस्पताल के पीछे पार्किग के लिए जगह तलाश ली है।
शुक्रवार को एसपी ट्रैफिक एमआर सिंह की अगुवाई में मेस्टन रोड में बीच सड़क पर खड़े हो रहे वाहनों को हटाने के लिए अभियान चलाया गया। नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते के प्रभारी सीपी शुक्ला व सीओ ट्रैफिक आरके नायक की मौजूदगी में चले अभियान में कोतवाली से मूलगंज तक दर्जनों चार पहिया वाहनों को क्रेन से खींचकर ट्रैफिक लाइन पहुंचा दिया गया। उधर, वाहनों की पार्किग के लिए बड़ा चौराहा से शिवाला चौराहा होते हुए उर्सला अस्पताल के पीछे की ओर अतिक्रमण हटाने का अभियान चला। एसपी ट्रैफिक ने कहा कि उर्सला के पीछे ही वाहन आ गए जबकि कोतवाली के सामने काफी स्थान खाली है। यहां भी वाहन पार्क किए जा सकते हैं। हैलट से मोतीझील तक सर्वे हैलट तिराहा से मोतीझील तक ट्रैफिक और नगर निगम की टीम ने संयुक्त सर्वे किया और पोस्टमार्टम हाउस के सामने और स्वरूप थाना के आगे बनाए गए कट को दुरुस्त करने का निर्णय लिया। शुक्रवार को सीओ ट्रैफिक ने निरीक्षण के बाद हैलट तिराहा पर लगे ट्रैफिक बूथ को पोस्टमार्टम हाउस के पहले कट पर लगाने का फैसला लिया। यहां ट्रैफिक की टीम भी तैनात होगी ताकि मुड़ने वाले वाहनों को दिक्कत न हो।
|