ठाकुर शुक्रवार को सुंदरनगर हलके के मलोह में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश आज शिक्षा के क्षेत्र में पूरे देश में पहले स्थान पर है तथा प्रदेश की साक्षरता दर 82 प्रतिशत है। स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया निरंतर जारी है तथा अभी हाल ही में सरकार ने शिक्षकों के दो हजार पद भरने का निर्णय लिया गया हैं ।
पूर्व भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश में 149 स्कूलों को बंद कर दिया गया जिन्हें वर्तमान सरकार ने पुन: खोल दिया है। जिसमें मलोह पंचायत की प्राथमिक पाठशाला बगडा भी शामिल है तथा यहा पर अध्यापकों की नियुक्तिया भी कर दी गई है । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को स्कूल जाने तथा आने के लिए पथ परिवहन निगम की बसों में नि:शुल्क यात्रा का प्रावधान किया है ।
क्षेत्र की झजवार-गलू तथा मलोह-दरयूण सड़कों के निर्माण कार्य पर एक-एक करोड रूपये की राशि खर्च की जा रही है तथा निर्माण कार्य पूरा कर इन्हें लोगों को समर्पित कर दिया जाएगा। उन्होंने प्राथमिक पाठशाला बगडा के अतिरिक्त कमरे के निर्माण के लिए दो लाख 50 हजार, सामुदायिक भवन धारंडा के लिए दो लाख 50 हजार, शिव मंदिर मलोह में सरायं के लिए 3 लाख 50 हजार तथा संपर्क सड़क धयोली-कटेड के लिए एक लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने शिव मंदिर सराय परिसर में तथा ग्राम पंचायत मलोह में 5 नई सौर ऊर्जा लाइट लगाने की घोषणा भी की। इस अवसर पर मलोह पंचायत के प्रधान तुलसी राम, शिव मंदिर कमेटी के अध्यक्ष किशन सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता सुरेश कपूर सहित भी मौजूद थे।