12/07/2013 एसिड बिक्री नियमों का समुचित पालन किया जाए
भोपाल : मुख्य सचिव श्री आर. परशुराम ने आज मंत्रालय में प्रदेश में एसिड से संबंधित अपराधों की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने एसिड लायसेंसिंग एवं एसिड बिक्री के नियमों का समुचित पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने प्रदेश के बड़े नगरों भोपाल, इदौर और जबलपुर में एसिड से संबंधित जानकारी अद्यतन करवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एसिड विक्रेताओं और उपयोगकर्त्ताओं का विवरण नियमित रूप से संधारित किया जाए। मुख्य सचिव ने उपयोगकर्त्ता किस श्रेणी में हैं और एसिड बिक्री की मात्रा क्या है, की जानकारी प्राप्त करने को कहा। बैठक में एसिड बिक्री के विद्यमान निर्देशों को सभी जिलों को दुबारा भिजवाने को कहा गया। बड़े शहरों में पुलिस अधिकारियों को एसिड अपराध नियंत्रण प्रयासों पर भी नजर रखने के निर्देश दिये गये। बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह श्री इंद्रनील शंकर दाणी, अपर मुख्य सचिव उद्योग श्री प्रसन्न दाश, पुलिस महानिदेशक श्री नंदन दुबे, प्रमुख सचिव विधि श्री के.डी.खान और एडीजी श्री विवेक जौहरी उपस्थित थे।
|