12/07/2013 अधिकारियों को 20 जुलाई, 2013 तक भिजवाना सुनिश्चित करेंगे
चंडीगढ़,12 जुलाई- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी से संबंधित डी.एड सत्र 2010-13 की वर्तमान में चल रही इण्टर्नशिप (16 नवम्बर, 2012 से प्रारम्भ) में जिन छात्र-अध्यापकों ने 15 जुलाई 2013 तक कम-से-कम 90 कार्यदिवस पूर्ण कर लिए हैं,
उनकी इण्टर्नशिप पूर्ण मानते हुए सम्बन्धित प्राथमिक विद्यालय के मुख्य शिक्षक उन्हें कार्यभार मुक्त करते हुए उनके ग्रेड सम्बन्धित डीएड संस्थान एवं खण्ड मौलिक शिक्षा अधिकारियों को 20 जुलाई, 2013 तक भिजवाना सुनिश्चित करेंगे। बोर्ड प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस सम्बन्ध में आवश्यकतानुसार प्रोफार्र्मा जिला इण्टर्नशिप समन्वयकों/जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से सभी प्राथमिक विद्यालयों को 15 जुलाई, 2013 तक भिजवाए जा रहे हैं। प्रोफार्र्मा व इसे भरने एवं ग्रेड तैयार करने के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश बोर्ड की बैबसाइट www.hbse.ac.in पर भी उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि यद्यपि सभी मुख्य शिक्षकों को मूल्यांकन प्रपत्र के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है तथापि उनसे अपील है कि वे ग्रेड प्रोफार्र्मा भरने व ग्रेड तैयार करने से पूर्व दिशा-निर्देशों का अध्ययन कर लें। प्रवक्ता ने आगे बताया कि जिन छात्र-अध्यापकों ने 15 जुलाई, 2013 तक न्यूनतम 90 कार्यदिवस पूर्ण नहीं किए हैं, उनकी इण्टर्नशिप न्यूनतम 90 कार्यदिवस पूर्ण करने तक जारी रहेगी। ऐसे छात्र-अध्यापकों द्वारा इण्टर्नशिप पूर्ण करने उपरान्त एक सप्ताह के भीतर उक्त अनुसार ग्रेड सम्बन्धित को भेजे जाने हैं। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाना है कि 15 जुलाई, 2013 तक जिन छात्र-अध्यापकों ने न्यूनतम कार्यदिवस पूर्ण नहीं किए हैं, उन्हें 15 जुलाई, 2013 के पश्चात केवल न्यूनतम कार्यदिवस अर्थात् 90 कार्यदिवस ही पूर्ण किए जाने की अनुमति होगी
|