12/07/2013 भारत ने ट्राई सीरीज के रोमांचक फाइनल में श्रीलंका को 1 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जबर्दस्त बैटिंग की बदौलत भारत ने ट्राई सीरीज के रोमांचक फाइनल में श्रीलंका को 1 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। 202 रन के टारगेट को टीम इंडिया ने दो गेंद बाकी रहते 9 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
अंतिम ओवर में भारत को जीत के लिए 15 रनों की जरूरत थी और सिर्फ एक विकेट बचा था। मुश्किल घड़ी में भारत को कई बार जीत दिला चुके कप्तान धोनी ने शमिंडा इरिंगा के आखिरी ओवर में दूसरी गेंद पर छक्का और अगली दो गेंदों पर 1 चौका और 1 छक्का जमाते हुए हुए 16 रन बनाए और मैच के साथ-साथ खिताब पर भी भारत का नाम लिख दिया।
धोनी ने 52 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 45 रनों की नाबाद पारी खेली। साथ ही उन्होंने इशांत शर्मा के साथ आखिरी विकेट के लिए 20 रन की नाबाद साझेदारी भी की।धोनी को मैन ऑफ द मैच, जबकि भुवनेश्वर कुमार को पूरी सीरीज में उनकी शानदार बोलिंग के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
|