11/07/2013 जानसठ में रोड होल्डअप, व्यापारी सहित दर्जनों राहगीरों को लूटा
मुजफ्फरनगर। गत रात्रि जानसठ क्षेत्र में हथियारबंद आधा दर्जन बदमाशों ने पेड़ काटकर सड़क पर डाल दिया और जमकर लूटपाट की। बदमाशों ने राहगीरों को बंधक बनाकर घंटों तक बैठाये रखा। मजे की बात यह रही कि घटना से कुछ दूरी पर दो पुलिसकर्मी नलकूप पर सो रहे थे। पुलिस ने फिलहाल घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
कस्बा जानसठ के मौहल्ला हुसैनपुरा निवासी दिनेश एक ट्रांसपोर्ट पर कैंटर चलाता है। कस्बे का व्यापारी वरीसू अपने ताऊ के साथ गत दिवस उसके कैंटर में माल लेकर मेरठ गया था। आधी रात के समय वे वापिस लौट रहे थे। बसायच मार्ग के पास रास्ते में एक पेड़ सड़क पर गिरा दिखाई दिया तो उक्त तीनों ने जैसे ही गाड़ी रोकी तभी सड़क किनारे खेतों से अचानक हथियारबंद आधा दर्जन बदमाश आ धमके। उन्हांेने तीनों की पिटाई करने के बाद बंधक बनाकर बैठा लिया। तीनों से हजारों रूपये नकद, मोबाइल लूट लिये। यही नहीं तीनों से ही सड़क पर पड़ा पेड़ हटवाया और उनकी गाड़ी सड़क के बीच में खड़ी कर दी। बदमाशों ने इसके बाद जो कोई भी वाहन उधर पहुंचा सभी में मौजूद लोगों के साथ लूटपाट की और सड़क किनारे बंधक बनाकर बैठा दिया। कई घंटे बाद जानसठ की ओर से एक कार आई। उसका चालक गाड़ी को सड़क के बीच खड़ी देखकर अपनी गाड़ी को वापिस दौड़ा ले गया। कुछ दूर एक नलकूप पर सो रहे दो सिपाहियों को कार चालक ने जानकारी दी। दोनों सिपाहियों ने यह सूचना थाना पुलिस को दी। तब पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे। मजे की बात यह है कि इसके बावजूद क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी घटना की जानकारी होने से इंकार कर रहे हैं। हमला कर तीन युवकों से बाइक व नकदी लूटी मुजफ्फरनगर। एक तरफ जहां जानसठ क्षेत्र में रोड होल्ड अप की वारदात का अंजाम दिया गया वहीं इसी रात में तीन युवकों पर हमला कर उनसे बाइक व नकदी लूट ली गई। यह घटना नूनाखेड़ा निवासी राजीव, रोबिन व संजय के साथ उस समय की गई जब ये तीनों बाइक पर सवार होकर हस्तिनापुर से घर लौट रहे थे। बदमाशों ने रास्ते में रोक कर हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया। उनसे आठ हजार रूपये नकद और मोबाइल व बाइक लूट ली गई।
|