11/07/2013 एबीवीपी का स्थापना दिवस मनाया
मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 64वां स्थापना दिवस एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने उत्साह से मनाया। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद बाईक रैली निकाली तथा एसडी कालेज आॅपफ मैनेजमेंट एवं श्रीराम कालेज पहुंचे। दोनों कालेजों के प्रागंण में गोष्ठी के उपरान्त वृक्षारोपण किया गया। एसडी कालेज आॅफ मैनेजमेंट के निदेशक आशुतोष शर्मा ने कहा कि एबीवीपी कार्यकर्ता समय समय पर सामाजिक और रचनात्मक कार्यों में अग्रणी रहते हैं।
श्रीराम कालेज के निदेशक बीके त्यागी ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। इसलिए समय-समय पर वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रम होने चाहिएं जिससे प्राकृतिक वातावरण शुद्ध रहे। एबीवीपी के प्रदेश महामंत्री एवं डीएवी कालेज छात्र संघ अध्यक्ष रोहन त्यागी ने कहा कि हमें राष्ट्र की एकता और अखण्डता को सुरक्षित रखते हुए अपनी संस्कृति को बनाये रखना है। राष्ट्र का पुर्ननिर्माण करना ही विद्यार्थी परिषद का मुख्य लक्ष्य है। छात्र नेता हितेश त्यागी व नगर सहमंत्राी लोकेश ने कहा कि रचनात्मक कार्यो के साथ-साथ छात्र हित में आंदोलन, सामाजिक एवं राष्ट्रहित में देशव्यापी मुद्दे उठाने के कारण ही विद्यार्थी परिषद छात्रों का बड़ा संगठन है। कार्यक्रमों में अनुज मित्तल, भानु प्रताप सिंह, राहुल शर्मा, मोहित ठाकुर, गौरव, हितेष त्यागी, हेमू, आदित्य त्यागी, लवि चैधरी, शुभम खरे, दिलीप शर्मा, मोहित गर्ग, अंकुर शर्मा, अंशुल कुमार, शिवम धीमान, प्रशांत त्यागी, उदित त्यागी, विपुल मलिक, विजय जांगिड़, लोकेश पांचाल, अविनाश खेवडिया, रजत धीमान, लक्ष्य कौशिक, मयंक डेहरे, अनमोल आदि मौजूद रहे
|