11/07/2013 मुजफ्फरनगर कोर्ट बनी अखाडा, गोलियों की गूंज से गूंजी अदालत
कोर्ट में पैरवी पर आये प्रधान पति की गोलियों से भूनकर हत्या, पुलिस प्रशासन में मचा हडकम्प
हत्यारों ने गोलियों से भूनकर किया सरेंडर......
मुजफ्फरनगर कोर्ट परिसर में स्थित नई बिल्डिंग के बाहर भाई की हत्या के मुकदमें में पैरवी कर रहे प्रधानपति की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। गोलियों की आवाज से कोर्ट परिसर गूंज उठा। कोर्ट परिसर में अचानक चली गोलियों से अफरा तफरी मच गयी। हत्यारों ने प्रधानपति की हत्या कर अपने आपको सरेंडर कर दिया। बताया जाता है कि प्रधान पति आज अपने साथ निजी सात सुरक्षाकर्मी लेकर आया था। लेकिन इसके बावजूद भी हत्यारों ने उसे मौत के घाट उतार दिया।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना सिविल लाईन क्षेत्र स्थित मुुजफ्फरनगर कोर्ट परिसर में आज उस समय अफरा तफरी मच गयी जब कोर्ट परिसर गोलियों की आवाज से गूंज उठी। जनपद के थाना फुगाना क्षेत्र के ग्राम बहावडी निवासी देवेन्द्र की पत्नि सुनीता वर्तमान में प्रधान हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों पहले देवेन्द्र के भाई की हत्या कर दी गयी थी। जिसमें देवेन्द्र वादी होने के साथ साथ गवाह भी था। सूत्रों का कहना है कि देवेन्द्र की तीन दिन पहले गवाही हुई थी आज मृतक देवेन्द्र के भाई की हत्या के मुकदमें में उसके साले की गवाही होनी थी जिसमें देवेन्द्र अपने साथ सात निजी सुरक्षकर्मियों को लेकर मुजफ्फरनगर पहुंचा था। हमलावरों ने देवेन्द्र पर कोर्ट परिसर के बाहर ही गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। हत्यारे देवेन्द्र की हत्या कर अपने आपको मौके पर ही पुलिस को सरेंडर कर दिया। घटना से पुलिस प्रशासन में हडकम्प मचा हुआ है। पुलिस ने हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है तथा शव को अपने कब्जे में लेकर मैडिकल परीक्षण हेतु भेज दिया। वहीं दूसरी ओर देवेन्द्र की हत्या की सूचना गांव में पहुंचते ही मृतक देवेन्द्र के परिजनों में कोहराम मच गया। गौरतलब है कि कोर्ट परिसर में भारी पुलिस फोर्स तैनात रहती है उसके बाद भी हत्यारे हथियारों से लैस होकर कोर्ट परिसर में पहुंच गये। यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी है।
|