11/07/2013 शरद यादव बोले हम लोकसभा चुनाव अकेले ही लड़ेगें
सहरसा। शरद यादव ने कहा है कि जेडीयू लोकसभा चुनाव अकेले ही लड़ेगी। कांग्रेस के साथ गठबंधन करना उनकी पार्टी के लिए असंभव है तथा किसी भी प्रकार के गठबंधन को शरद यादव ने सीधें तौर पर खारिज कर दिया है। एक सप्ताह के दौरे पर मंगलवार को सहरसा पहुंचे शरद संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वे सबसे पुराने समाजवादी हैं तथा कांग्रेस की नीतियों का विरोध करते रहे हैं।
एफडीआई, बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, रुपये के अवमूल्यन जैसे मुद्दों पर तीन-तीन बार भारत बंद कराया गया। इसके बावजूद वे तमाम परिस्थितियां अभी भी बनी हुई हैं। महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। डॉलर के मुकाबले रुपया सबसे न्यूनतम स्तर पर पहुंच चुका है। औद्योगिक विकास दर बुरी तरह प्रभावित है। देश की आर्थिक हालत चिंताजनक है। विदेशी मुद्रा कोष पांच-सात महीने का बचा हुआ है। शरद बोले, मैंने कहा था कि खाद्य सुरक्षा बिल का निष्पादन लोकसभा में बहस के जरिये हो। किंतु सरकार ने इसे अध्यादेश के माध्यम से लोगों पर थोप दिया। ऐसे में कांग्रेस से गठबंधन का सवाल ही बेमानी है। लोकसभा सत्र में इन मुद्दों पर पार्टी सरकार को घेरेगी।
|