मुख्यमंत्री जो आज यहां एक पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थेए से भिवानी.महेन्द्रगढ़ जिलों के एनसीआर में सम्मिलित करवाने को लेकर श्रेय के बारे में पूछा गया था। श्री हुड्डा ने कहा कि भिवानी.महेन्द्रगढ़ को एनसीआर में सम्मिलित करवाने में इन जिलों के जनप्रतिनिधियों का बराबर योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर स्वास्थ्य मंत्री राव नरेन्द्र सिंहए सहकारिता मंत्री श्री सतपाल सांगवानए मुख्य संसदीय सचिव राव दान सिंह पहले तथा बाद में आबकारी एवं कराधान मंत्री श्रीमती किरण चौधरी तथा सांसद श्रीमती श्रुति चौधरी केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री से मिलें थे और अपने पत्र सौंपे थे। इन सभी प्रतिनिधियों द्वारा केन्द्रीय मंत्री को सौंपे गये पत्रों की प्रति दिखाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भिवानी.महेन्द्रगढ़ जिलों का एनसीआर में शामिल होना इलाके तथा विकास के हित में है।
उन्होंने कहा कि स्वयं उनके द्वारा भी इस संबंध में एनसीआर प्लानिंग बोर्ड की बैठक में उठाया गया था और अब उन्होंने जींद तथा करनाल जिलों को भी एनसीआर में शामिल करने की मांग की है। एनसीआर प्लानिंग बोर्ड की बैठक में उत्तरप्रदेशए हरियाणाए दिल्ली तथा राजस्थान राज्यों के प्रतिनिधि शामिल होते है तथा सर्कुलेशन के अनुसार इसका दायरा बढ़ाया जाता है।
हरियाणा को झारखंड में आवंटित हुए कोयला ब्लॉक पर प्रसन्नता जताते हुए श्री हुड्डा ने कहा कि प्रदेश सरकार कोयला ब्लॉक को लेकर काफी समय से प्रयासरत थी और इसके आवंटन के बाद अब प्रदेश के बिजली संयंत्रों को कोयले की कमी नहीं रहेगी। हरियाणा में हाल ही में संपन्न हुए सात नगर निगमों के लिए मेयर चुनने के स्थानीय सांसद तथा विधायकों को मताधिकार देने को लेकर पूछे जाने पर श्री हुड्डा ने कहा कि स्थानीय सांसद तथा विधायकों को बैठकों में मुद्दे उठाने का अधिकार है। मेयर तथा उप.मेयर के चुनाव के लिए मताधिकार नहीं है। उन्होंने सात नगर निगमों में से पांच नगर निगमों में महिलाएं मेयर चुनी गई हैए जो महिला सशक्तिकरण को दर्शाता है। गुड़गांव में रिलायंस को विशेष आर्थिक जोन के लिए दी गई जमीन वापिस लेने के संबंध में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि रिलायंस को जिस प्रयोजन के लिए जमीन दी गई थी तथा कंपनी द्वारा निर्धारित समयावधि में प्रयोजन के तहत जमीन का उपयोग न होने पर सरकार द्वारा जमीन वापिस ले ली गई। उन्होंने कहा कि वैश्विक आर्थिक मंदी के चलते पूरे देश में विशेष आर्थिक जोन प्रभावित हुए है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने एक इंच जमीन भी निजी प्रयोजन के लिए अधिगृहित नहीं की है। विपक्ष दलों विशेष रूप से इनेलो तथा भाजपा के नेताओं द्वारा अखबारों में ऐसे बयान दिये जाते हैए जो बेबुनियाद है। हरियाणा में बच्चों में खून की कमी को दूर करने के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों के संबंध में पूछे गये प्रश्न के उत्तर में श्री हुड्डा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों को आयरन तथा फॉलिक एसीड की गोलियां दी जा रही है तथा इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री पी के चौधरीए मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री छतर सिंहए मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ के के खण्डेलवालए सूचनाए जनसंपर्क एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के महानिदेशक श्री सुधीर राजपालए मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मीडिया सलाहकार श्री सुनील परती तथा श्री केवल ढींगड़ा तथा कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे।