13/01/2012 चुनावों में कालेधन पर प्रधानमंत्री चिंतिंत, रिजर्व बैंक को लिखी चिट्ठी
नई दिल्ली। आगामी दिनों पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने रिजर्व बैंक को खत लिखकर लेनदेन पर नजर रखने की गुजारिश की है।
आयोग ने इन चुनावों में भारी मात्रा में अवैध धन के इस्तेमाल की आशंका जताई है। माना जा रहा है कि सिर्फ यूपी चुनाव में 10 हजार करो़ड रूपये का काले धन का इस्तेमाल हो सकता है। चुनाव आयोग ने रिजर्व बैंक को लिखे खत में कहा है कि बैंक अवैध धन के इस्तेमाल का जरिया ना बनें।
आयोग ने यह भी कहा है कि संदिग्ध व्यक्ति बैंक का किसी भी हाल में दुरूपयोग न करें और इसके लिए बैंक खातों के लेनदेन पर नजर रखना जरूरी है।
यूपी में अबतक 42 करोड व पांच राज्यों में करीब एक सौ करोड रूपए के अवैध धन की बरामदगी की गई है जिनका चुनावों में इस्तेमाल किया जाना था।
|