यह बात कांग्रेस सांसद श्री दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने गत दिवस देर रात कंडेलाए जिला जींद में ग्रामीण जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 में आपकी सरकार बनने के साथ ही मुख्यमंत्री ने एक ही कलम से 1600 करोड़ के बिजली के बिल माफ कर प्रदेश के कोने.कोने में रहने वाले किसान को राहत पहुंचाने का काम किया। प्रदेश के अंतिम किसान को यह राहत पहुंचाने की लौ कंडेला और जींद के लोगों ने जलाई।
सांसद हुड्डा जींद हलके के विभिन्न कार्यक्रमों के भाग लेने के बाद कंडेला गांव में पहुंचे तो रात हो चुकी थी। इसके बावजूद दीपेंद्र को सुनने के लिए गांव में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण डटे रहे। सांसद के पहुंचने पर कंडेला के ग्रामीणों ने दीपेंद्र हुड्डा का जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों की ओर से किए गए मान.सम्मान के लिए ग्रामीणों के प्रति धन्यवाद जताते हुए उन्होंने कहा कि कंडेला से हमेशा ही मुझे लाड.प्यार मिला है। आज कोई रैली या चुनाव का समय नहीं है गांव में दौरे का मकसद गांव की समस्याओं के निदान और विकास के काम करने से है।
उन्होंने कहा कि पिछले सात.आठ वर्षों में समूचा हरियाणा विकास के रास्ते पर आगे बढ़ा है। जींद की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जींद को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शामिल होने को सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है। हरियाणा में एनण्सीण्आरण् का दायरा इससे पहले करीब 27.28 साल पहले बढ़ा था। आज जींद सोनीपत वाया गोहाना रेल मार्ग से जींद से सीधा जुड़ रहा है। यह सोचने की बात है कि क्या कारण है कि इससे पहले जींद में ब्रिटिश शासनकाल में रोहतक.नरवाना.जींद में आई थीघ् क्या कारण रहा कि मौजूदा सरकार से पहले 35 वर्षों तक दिल्ली में रेल बजट पढ़े जाते रहे लेकिन उसमें हरियाणा का कहीं कोई जिक्र नहीं होता थाघ् पिछले तीन.चार वर्षों में केंद्र में रेल मंत्री रेल बजट पढ़ता है तो हरियाणा की योजनाओं को स्वीकृत किए बिना नहीं बैठता। हरियाणा में हर दिन हो रहे इन्हीं ढांचागत सुविधाओं के विकास से विपक्ष तकलीफ में है। सांसद ने कहा कि प्रदेश के विकास की तकलीफ के चलते ही विपक्ष की ओर से भ्रमित करने वाली बयानबाजी की जाती है। आज आईण्टी और जागरूकता का जमाना है। असलियत को प्रदेश का जन.जन जानता हैं। इस बात पर भी नजर रखने की जरूरत है कि आपके हितों की लड़ाई के लिए दिल्ली और चंडीगढ़ में लड़ाई कौन लड़ रहा है और कौन अपने निजी राजनीति स्वार्थों की पूर्ति कर रहा है।