10/07/2013 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया
चंडीगढ़, 10 जुलाई- ऑफिस में हाजिर दिखाने व शिक्षा ग्रहण करने की अनुमति दिलाने की एवज में रोहतक सहकारी समिति की ऑडिट अधिकारी जुगेश देवी को हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो, रोहतक ने 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
समिति के निरीक्षक रामनिवास से प्राप्त शिकायत के आधार पर ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि रामनिवास गत माह 2 दिन कार्यालय से गैर हाजिर रहा था तथा उसने समिति से उच्च शिक्षा प्राप्त करने की अनुमति भी मांगी थी। इस पर जुगेश देवी ने रामनिवास को उन दिनों में ऑन ड्यूटी दिखाने व उच्च शिक्षा की अनुमति प्रदान करवाने की एवज में 5 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। इस पर ब्यूरो ने जुगेश देवी को रिश्वत की रकम लेते हुए गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। प्रवक्ता ने बताया कि सरकार ने भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये है। इसके लिए लोगों से किसी भी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा रिश्वत मांगने की एवज में अपनी शिकायत टोल फ्री नम्बर 18001802022 पर कर सकते हैं।
|