10/07/2013 अनाज मण्डी के पास हुडा ग्रांउड कर दिया गया
चंडीगढ़, 10 जुलाई- हरियाणा के मुख्य संसदीय सचिव श्री रामकिशन फौजी ने कहा कि बवानीखेड़ा हलके के लोगों के भारी जोश एवं उत्साह को देखते हुए 13 जुलाई को होने वाली प्रगति रैली का स्थान बदलक र अनाज मण्डी के पास हुडा ग्रांउड कर दिया गया है।
श्री फौजी ने कहा कि रैली में 60 से 70 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। इसलिए बस स्टैण्ड का स्थान छोटा होने के कारण बदल दिया गया है। रैली में लोगों के लिए बैठने और पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल की उचित व्यवस्था की जा रही है। बवानीखेड़ा में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस रैली को हरियाणा के मुख्यमंत्री चौण् भूपेंद्र सिंह हुड्डा के अलावा कई मंत्री भी भाग लेंगे। इसके अलावा एक बड़ा पंडाल लगाया जा रहा है। मुख्य संसदीय सचिव ने बताया कि भिवानी से बवानीखेड़ा सड़क मार्ग पर अनेक स्थानों पर तथा हांसी मार्गए जमालपुर मार्गए जींद मार्गए तोशाम मार्ग पर भी अनेक स्वागत एवं तोरणद्वार लगाये जाएंगे। मुख्यमंत्री ने बवानीखेड़ा हलके को विकास एवं रोजगार के मामले में प्राथमिकता दी हैए जिसके कारण अनेक लोगों को रोजगार के अवसर मिले हैं तथा सभी गांवों में करोड़ों रूपये की लागत से विकास कार्य हुए हैं।
श्री फौजी ने बताया कि मुख्यमंत्री 13 जुलाई को लगभग 135 करोड़ रूपये से अधिक की विकास परियोजनाएं जनता को समर्पित करेंगे और करोड़ों रूपये की विकास योजनाओं की घोषणा करेंगे। उन्होंने कहा कि तालु सिवाड़ा माईनर हलके के लोगों के लिए जीवन रेखा है। मुख्यमंत्री इस माईनर की आधारशिला रखने के साथ.साथ बवानीखेड़ा में राजकीय महिला महाविद्यालयए जमालपुर में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का भी नींव पत्थर रखेंगे। उन्होंने बताया कि रैली में मुख्यमंत्री के समक्ष बवानीखेड़ा को उपमंडल का दर्जा देने के अलावा आईण्टीण्आईण् की मांग रखी जाएगी। उन्होंने आशा जताई कि मुख्यमंत्री इन दोनों मांगों को पूरा कर हलके के लोगों को नायाब तोहफा देंगे।
|