10/07/2013 पात्र लाभार्थियों के नाम न कटे।
चंडीगढ़, 10 जुलाई - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में बीपीएल कार्ड धारकों का सर्वेक्षण नये सिरे से किया जायेगा तथा सुनिश्चित किया जायेगा कि पात्र लाभार्थियों के नाम न कटे।
मुख्यमंत्री जो आज यहां एक पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थेए ने बताया कि प्रदेश में एक लाख से ज्यादा बीपीएल कार्ड जारी किये गये थे तथा ऐसी शिकायतें मिली है कि कुछ अपात्र लोगों के भी बीपीएल कार्ड बनाये गये है तथा ऐसे लोगों के नाम हटाने के लिए दोबारा समीक्षा करने के आदेश दे दिये गये है। उन्होंने बताया कि यह समीक्षा जिला स्तर पर उपायुक्तों द्वारा की जायेगी। श्री हुड्डा ने कहा कि महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत सौ.सौ वर्ग गज के प्लाट जिन अपात्र व्यक्तियों को आवंटित हुए हैए उनसे वापिस लिये जायेंगे लेकिन उनके द्वारा अर्जित अन्य लाभ वसूल नहीं किये जायेंगे। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री पी के चौधरीए मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री छतर सिंहए मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ के के खण्डेलवालए सूचनाए जनसंपर्क एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के महानिदेशक श्री सुधीर राजपालए मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मीडिया सलाहकार श्री सुनील परती तथा श्री केवल ढींगड़ा तथा कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे।
|