10/07/2013 गठित मंत्रिमंडलीय उप समिति को एक माह का समय दिया गया है
चंडीगढ़, 10 जुलाई - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में संपत्ति कर को तर्कसंगत (रेशनलाइज़) बनाया जा रहा है, जिसके लिए गठित मंत्रिमंडलीय उप समिति को एक माह का समय दिया गया है।
मुख्यमंत्री जो आज यहां एक पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थेए ने बताया कि इस उप समिति के अध्यक्ष उद्योग मंत्री श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला है तथा अन्य सदस्यों में दो विधायक श्रीमती सावित्री जिंदल तथा श्री भारत भूषण बतरा और एक मेयर तथा एक उप मेयर भी शामिल हैं। श्री हुड्डा ने बताया कि लोगों द्वारा उनसे मिलकर संपत्ति कर के मौजूदा फार्मूले को लेकर ऐतराज जताया है और महसूस किया जा रहा है कि मौजूदा फार्मूले से लोगों पर बोझ पड़ा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में संपत्ति कर की वसूली उप समिति की रिपोर्ट आने तक रोक दी गई है तथा जिन लोगों द्वारा संपत्ति कर का भुगतान कर दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद पाई जाने वाली अतिरिक्त राशि का समायोजन भविष्य उनके संपत्ति कर में कर दिया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री पी के चौधरीए मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री छतर सिंहए मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ के के खण्डेलवालए सूचनाए जनसंपर्क एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के महानिदेशक श्री सुधीर राजपालए मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मीडिया सलाहकार श्री सुनील परती तथा श्री केवल ढींगड़ा तथा कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे।
|