10/07/2013 6 से 10 कि.मी. प्रति घंटा की गति से हवाएं चल सकती हैं
चण्डीगढ़, 10 जुलाई - चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के अनुसंधान निदेशक डॉ. एस.एस. सिवाच ने किसानों को मौसम की संभावित परिस्थितियों के अनुसार कृषि कार्य करने की सलाह दी है।
उन्होंने कहा कि भारत मौसम विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 15 जुलाई तक मौसम के आमतौर पर परिवर्तनशील रहने तथा आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। 12 या 13 जुलाई को कहीं.कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री सैल्सियस के बीच तथा न्यूनतम तापमान 25 से 28 डिग्री सैल्सियस के बीच रहने तथा 6 से 10 किण्मीण् प्रति घंटा की गति से हवाएं चल सकती हैं। डॉण् सिवाच ने कहा कि किसान बाजरा व ग्वार की बिजाई के लिए खेत तैयार कर बदलते मौसम को ध्यान में रखकर प्रमाणित किस्मों के बीजों से बिजाई करें तथा जहां अच्छी बारिश हो गई है तथा सिंचाई के लिए नहरी पानी व टयूबवैल का पानी उपलब्ध है वहां धान की रोपाई करें। उन्होंने कहा कि नरमा कपासए सब्जियों व फलदार पौधों में निराई.गोडाई करें और खेत में बारिश का पानी खड़ा न रहने दें।
|