09/07/2013 नौकरी का झांसा देकर ठगी
नई दिल्ली : राजधानी में नौकरी का झांसा देकर ठगी का धंधा जोरों पर चल रहा है। ठग गिरोह विदेश में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवकों को निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला में चाणक्यपुरी में रहने वाले युवक से ब्रिटिश शिपिंग कंपनी में नौकरी के नाम पर हजारों रुपये ठग लिया गया। पीड़ित की शिकायत पर आर्थिक अपराध शाखा पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
भेजे गए मेल के कंप्यूटर की पहचान के लिए आइपी एड्रेस का पता लगाया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मोहित जैनवाल परिवार के साथ चाणक्यपुरी में रहते हैं। उन्होंने होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रखा है और एक कंपनी में काम कर रहे हैं। उनके पिता राष्ट्रपति सचिवालय में कार्यरत हैं। मोहित ने विदेश में नौकरी के लिए कई जॉब पोर्टल पर बायोडाटा मेल कर रखा है। मई के अंत में उनके पास ब्रिटिश शिपिंग कंपनी में नौकरी का प्रस्ताव आया। उन्हें बताया गया कि कंपनी ने उनका चयन किया है। उन्हें वीजा व वर्क परमिट के लिए 36 हजार रुपये जमा कराने होंगे। मेल पर ब्रिटिश काउंसिल का पत्र भी भेजा गया था। झांसे में आकर मोहित ने रकम भेज दी। कुछ समय बाद कंपनी की ओर से और रकम मांगी गई। इसके बाद उन्हें ठगी का शक हुआ और घटना की शिकायत पुलिस में की। पुलिस के अनुसार, ऐसे मामलों में नाइजीरियन अधिक संलिप्त पाए गए हैं।
|