09/07/2013 फिर दहशत का
देहरादून: सूबे में बारिश से फिर दहशत का माहौल है। राजधानी समेत राज्य के कुछ जिलों में रविवार को रात भर बारिश हुई, जिससे लोगों में भय बना हुआ है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में भी कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश की चेतावनी दी है।
मंगलवार को पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में 40 से 60 एमएम तक बारिश की संभावना है। बुधवार को राज्य के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश होगी, लेकिन कुमाऊं क्षेत्र में भारी बारिश हो सकती है। इधर, मौसम खराब होने की आशंका को लेकर देहरादून जिला प्रशासन ने सभी सरकारी-गैरसरकारी स्कूलों में दो दिन की छुट्टी घोषित की गई है। अब 11 जुलाई को स्कूल खुलेंगे। सोमवार को चमोली की उर्गम घाटी में बादल फटने की घटना के बाद फिर दहशत का माहौल है। राजधानी में भी रविवार रात भर बारिश चलती रही। सुबह भी आठ बजे तक भारी बारिश हुई, जिससे कुछ स्कूलों में भी छुट्टी कर दी गई। रुद्रप्रयाग, पौड़ी और उत्तरकाशी में भी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। दैवीय आपदा से हुई तबाही से पहले ही घबराए लोगों में बिजली की गड़गड़ाहट से ही जान हलक पर आ जा रही है। इस बीच, राज्य मौसम विभाग के निदेशक डॉ. आनंद शर्मा ने अगले 48 घंटों में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी दी है। कहां कितनी बारिश जिला-वर्षा (एमएम) अल्मोड़ा-12.8 बागेश्वर-32.3 चमोली-41.9 चंपावत-5.5 देहरादून-99.8 पौड़ी-17.3 टिहरी-22.6 हरिद्वार-1.5 नैनीताल-17.4 पिथौरागढ़-2.2 रुद्रप्रयाग-7.1 उधमसिंह नगर-14.8 उत्तरकाशी-9.9
|