09/07/2013 स्कूलों में दो दिन रहेगा अवकाश
देहरादून: जनपद के शासकीय, अशासकीय व निजी स्कूल नौ और 10 जुलाई को बंद रहेंगे। जिलाधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है। भारी बारिश के चलते अवकाश किया गया है।
सोमवार को जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। राज्य में बारिश और आपदा के चलते शासन स्तर से जिलाधिकारियों को स्कूलों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। कहा गया है कि जनपद में बारिश की स्थिति के अनुसार स्कूलों में अवकाश का निर्णय लें। सोमवार को हुई बारिश के बाद जिलाधिकारी ने दो दिन के लिए स्कूलों में अवकाश की घोषणा की। उधर, मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी खाली ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के अनुसार सभी शासकीय, अशासकीय व निजी स्कूलों को अवकाश की जानकारी दे दी गई है। उन्होंने कहा 9 व 10 जुलाई को जनपद के सभी विद्यालय बंद रहेंगे। परेशान हुए छात्र व अभिभावक सोमवार को सुबह भारी बारिश के चलते छात्र व अभिभावक खासे परेशान हुए। दरअसल, ग्रीष्मावकाश के बाद शासकीय व अशासकीय स्कूलों के साथ ही कुछ पब्लिक स्कूल भी खुल गए हैं। सुबह बारिश में बच्चे स्कूल गए। कुछ स्कूलों ने छुट्टी कर दी, इस पर बच्चे बारिश में भीगते हुए वापस आ गए। वहीं, कुछ स्कूलों के बारिश के बाद भी छुट्टी नहीं की।
|