09/07/2013 भारतीय रेल ने अप्रैल से जून 2013 तक की तिमाही में 256.79 मिलियन टन तक का माल ढोकर राजस्व कमाया
नई दिल्ली:भारतीय रेल ने अप्रैल से जून 2013 तक की तिमाही में 256.79 मिलियन टन तक का माल ढोकर राजस्व कमाया। पिछले वर्ष इसी तिमाही की माल ढुलाई की तुलना में इस बार 11.98 मिलियन टन का अधिक माल ढोया गया।
पिछले वर्ष 244.81 मिलियन टन तक की माल ढुलाई हुई थी। इस तरह, इस वर्ष ढोए गये माल में 4.89 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई। जून 2013 के दौरान 84.95 मिलियन टन माल ढोकर राजस्व कमाया गया। पिछले वर्ष इसी समय अवधि में केवल 80.43 मिलियन टन तक का माल ही ढोया गया था। इस तरह माल ढुलाई में 5.62 प्रतिशत तक की वृद्धि इस वर्ष हुई है।
|