08/07/2013 प्रदेश में 32 हजार 500 से अधिक हाथ ठेला चालक को मिला योजना का फायदा
भोपाल :प्रदेश के शहरों में हाथ ठेला एवं साइकिल रिक्शा चालकों के परिवारों को मुख्यमंत्री हाथ ठेला एवं साइकिल रिक्शा चालक कल्याण योजना के अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा, चिकित्सा एवं शिक्षा का फायदा दिलाया जा रहा है। इस योजना में अब तक 32 हजार 500 हाथ ठेला चालक को फायदा दिलाया गया है।
राज्य में वर्ष 2013 के प्रारंभ तक करीब 74 हजार हाथ ठेला चालक का सर्वेक्षण किया गया था। इनमें से 32 हजार 500 हाथ ठेला चालक को लाभ दिया गया है। इसी प्रकार नगरीय क्षेत्र में 14 हजार 648 साइकिल रिक्शा चालक का भी योजना का लाभ दिये जाने के उद्देश्य से सर्वेक्षण किया गया है। इनमें से करीब 5,250 रिक्शा चालक को सामाजिक सुरक्षा से संबंधित योजना का फायदा दिया जा रहा है। इस योजना में साइकिल एवं हाथ ठेला चालकों को मालिक बनाये जाने के उद्देश्य से भी अनुदान उपलब्ध करवाया जा रहा है। अनुदान के लिये हाथ ठेला की प्रति इकाई लागत 6000 रुपये एवं साइकिल रिक्शा की प्रति इकाई लागत 10 हजार रुपये निर्धारित की गई है। लाभान्वित हितग्राही को हाथ ठेला में 2,500 रुपये एवं साइकिल रिक्शा में रुपये 3,500 की राशि अनुदान के रूप में उपलब्ध करवाई जा रही है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने नगरीय निकाय के अधिकारियों को सर्वेक्षण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं।
|