08/07/2013 इंटरनेट का उपयोग केवल शासकीय हित में करें
भोपाल : उच्च शिक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध करवाए गए इंटरनेट कनेक्शन का उपयोग केवल शासकीय हित में ही करें। यह निर्देश आयुक्त उच्च शिक्षा ने संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने आई.टी. एक्ट का पालन करने के निर्देश भी दिए हैं।
विभाग द्वारा प्रदाय किये गये प्रत्येक कम्प्यूटर की आई.पी.एड्रेस अलग-अलग है। इससे कम्प्यूटर में देखी गयी वेबसाइट की रिकार्डिंग की जाती है। कम्प्यूटर का पासवर्ड सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं। आयुक्त उच्च शिक्षा ने कहा है कि किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधियाँ संचालित पायी जाती हैं, तो आई.टी. एक्ट में कार्रवाई के साथ ही थाने में एफ.आई.आर. भी दर्ज करवायी जाएगी।
|