07/06/2013 नागालैंड पल्प एंड पेपर कम्पनी लिमिटेड को दोबारा चालू करने को मंजूरी
नई दिल्ली:आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने नागालैंड पल्प एंड पेपर कम्पनी लिमिटेड (एनपीसीसी) को 309.38 करोड़ रुपये की राशि, अनिर्धारित मदों पर खर्च की गई
54.60 करोड़ रुपये की राशि का नियमन और एनपीपीसी की अधिकृत पूंजी 150 करोड़ रुपये से बढ़ा कर 250 करोड़ रुपये करने के माध्यम से मंगलवार को बहाली की मंजूरी दे दी। सीसीईए ने सरकार की गारंटी पर वाणिज्यिक बैंकों से 156.50 करोड़ रुपये के आवधिक ऋण को मंजूरी दे दी।
statutory इसे दोबारा चालू करने की योजना में पेपर मशीन, पल्पिंग मशीन, नये बिजली घर आदि का पुनर्निर्माण/नवीनीकरण आदि शामिल है। पहले चरण में लुगदी और कागज दोनों बनाये जायेंगे। इस योजना के लागू होने के एक साल बाद ही यह मुनाफा कमाने लगेगी।
|