05/06/2013 सोने की कीमतों में आई तेजी
नई दिल्ली। कुछ समय पहले सोने में लगातार गिरावट दर्ज हुई थी, परंतु बुधवार को सोने की कीमतों में बढोतरी देखी गई। सोने की कीमत 0.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 27,336 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी।
एमसीएक्स में सोने के अक्टूबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 90 रुपये अथवा 0.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 27,336 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 15 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार सोने की अगस्त महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 186 रुपये अथवा 0.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 27,178 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 852 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजार में मजबूती के रुख से यहां वायदा कारोबार में सोने की कीमतों में तेजी आई। इस बीच सिंगापुर में आरंभिक कारोबार में सोने की कीमत 0.60 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,408.20 डॉलर प्रति औंस हो गई। वहीं, एमसीएक्स में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 225 रुपये अथवा 0.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 43,988 रुपये प्रति किग्रा हो गई, जिसमें 1,148 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार चांदी के सितंबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 222 रुपये अथवा 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 44,637 रुपये प्रति किग्रा हो गई, जिसमें 50 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि मजबूत वैश्विक रुख के कारण सटोरियों की ताजा लिवाली से वायदा कारोबार में चांदी कीमतों में तेजी आई। इस बीच सिंगापुर में चांदी की कीमत 0.3 प्रतिशत की तेजी के साथ 22.62 डॉलर प्रति औंस हो गई।
|