जिसके तहत चालकों और परिचालकों को बस छोड़ने से पूर्व अगली ड्यूटी की जानकारी प्राप्त करनी होगी और उसी के अनुसार निर्धारित समय से पहुंचना होगा। कई बार चालक और परिचालक ड्यूटी में समय से पहुंचने में लारवाही बरतते हैं जिस वजह से बसों का संचालन प्रभावित होता है। आदेश के अनुसार पहली बार समय से न पहुंचने पर चेतावनी पत्र सौंपा जाएगा। यह पत्र क्षेत्रीय प्रबंधक के हस्ताक्षर से जारी होगा।
दूसरी बार समय से नहीं पहुंचने पर चालक और परिचालकों को प्रति किलोमीटर कम किया जाएगा, जिससे उन्हें आर्थिक दंड होगा। 0 तीसरी बार लापरवाही बरतने पर नियमित चालकों और परिचालकों को बर्खास्त किया जाएगा और संविदा के तहत काम करने वालों की संविदा खत्म कर दी जाएगी। क्या करना होगा चालक और परिचालकों को बस छोड़ने के साथ ही अगली ड्यूटी की जानकारी लेनी होगी, जिसके अनुसार समय से पहुंचना होगा। चूंकि गर्मियों में सवारियां अधिक निकलती हैं, ऐसे में चालकों और परिचालकों की लापरवाही की वजह से संचालन प्रभावित होता है, जिससे यात्रियों को परेशानी होती है।
यात्रियों को परेशानी न हो, इसके लिए यह फैसला लिया गया है। पीके बोस क्षेत्रीय प्रबंधक गाजियाबाद रीजनगाजियाबाद रीजन में डिपोसाहबिाबाद डिपोकौशांबी डिपो लोनी डिपोबुलंदशहर डिपो सिकंदराबाद डिपो हापुड़ डिपो खुर्जा डिपो रीजन में हैं बसे 371 निगम की 95 अनुबंधित सवारियां निकलती हैं 1 लाख के करीब पीक सीजन में 70 हजार के करीब आफ सीजन में।