|
05/06/2013 मेधावी छात्र खोज प्रतियोगिता में 62 छात्र सम्मानित
मुजफ्फरनगर। सहारनपुर मंडलायुक्त सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षक आत्म मूल्याकंन करे तथा ऐसे कार्य करंे जिससे छात्रों का भविष्य उज्ज्वल हो सके।
भोपा रोड स्थित वृदांवन गार्डन में आदर्श शिक्षक एवं मेधावी छात्र खोज प्रतियोगिता 2013 मुजफ्फरनगर में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले 62 छात्र छात्राओं सहित 37 शिक्षकों को भी उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित करते हुए सहारनपुर मंडलायुक्त सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मुजफ्फरनगर में डीएम सुरेन्द्र सिंह द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतियोगिता का आयोजन कर सराहनीय कार्य किया है। इस तरह के कार्यक्रमों से ग्रामीण छात्रों की प्रतिभा सामने आती है। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे आत्म मूल्याकंन करंे तथा सोचें कि वे छात्रों को किस तरह से बेहतर से बेहतर शिक्षा दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज को धोखा दे सकता है लेकिन खुद को धोखा नहींं दे सकता। श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षक अपनी आत्मा की आवाज पर कार्य करते हुए छात्रों का भविष्य उज्ज्वल बनाने का कार्य करें।
जिलाध्किारी सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि जनपद में इस तरह का आयोजन अपने आप में अनूठा रहा। छात्रों एवं शिक्षकों के मानसिक स्तर को जांचने के लिए वे इससे पूर्व भी फिरोजाबाद व अन्य स्थानों पर ऐसी प्रतियोगिताएं आयोाजित करा चुके है। डीएम ने कहा कि हमारे सरकारी स्कूलों में भी पब्लिक स्कूलों से ज्यादा योग्य शिक्षक हैं। हमारे बच्चे भी प्रतिभाशाली हंै। जरूरत इस बात की है कि किस तरह से उनकी प्रतिभा में निखार लाया जाये। सम्मान समारोह में जनपदभर से आये कक्षा आठ तक के 62 बच्चों को सम्मानित किया गया तथा उन्हें प्रतीक चिन्ह के अलावा पुस्तकंे, बैग व अन्य शिक्षण सामग्री दी गई। कार्यक्रम मंें बच्चों को लगन से पढ़ाने वाले 37 शिक्षक शिक्षिकाओं को भी मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। इसके अलावा खंड शिक्षा अधिकारी आनंद पाल, शिवकुमार, रणजीत सिंह पाल, विश्वास कुमार को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एडी बेसिक अशोक कुमार, एसएसपी मंजिल सैनी, आईपीएस प्रशिक्षु संकल्प शर्मा, सीडीओ रविंद्र गौडबोले, एडीएम राजेश श्रीवास्तव, एसडीएम सदर बाबूराम चैधरी, बीएसए कौस्तुभ कुमार सिंह, तहसीलदार सदर रजनीकांत सहित शिक्षा विभाग के विभिन्न कर्मचारी एवं अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में आईएमए के अध्यक्ष कुश पुरी, विपुल भटनागर, अश्वनी खंडेलवाल, राजकुमार नरूला, भीमसेन कंसल, प्रधानाचार्य शिवकुमार यादव, गुरूदत्त आर्य, विपिन कुमार शर्मा, संजीव बालियान सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
|