05/06/2013 दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले की दौड़ शुरू
डीयू के 61 कॉलेजों में 54 हजार सीटों के लिए दाखिले की दौड़ शुरू हो गई है. 5 जून से लेकर 19 जून तक छात्र फॉर्म ले कर जमा कर सकते हैं.. सेन्ट्रलाइज एपलिकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 19 जून है... SC/ST छात्रों के लिए भी आखिरी तारीख 19 जून ही तय की गई है.
फॉर्म मिलने का समय सुबह 9 बजे से लेकर 1 बजे तक है... 18 ऑफलाइन सेंटर बनाए गए हैं, ताकि छात्रों को फॉर्म लेने में कोई दिक्कत ना हो. नॉर्थ-सेंट्रल, साउथ दिल्ली, ईस्ट दिल्ली और वेस्ट दिल्ली में ये सेंटर बनाए गए हैं... वहीं ऑनलाइन फॉर्म http://www.du.ac.in/ से डाउनलोड किए जा सकते हैं...इस बार SC/ST छात्रों के लिए 22.5 फीसदी सीटें हैं, जिसके लिए उन्हें अलग से फॉर्म भरना होगा और कॉलेज इनके लिए अलग से कट ऑफ जारी करेंगे... ओबीसी के लिए 27 फीसदी और स्पोर्ट्स कोटे के लिए 5 फीसदी सीटें रिजर्व हैं और स्पोर्ट्स कोटे के लिए सीधे कॉलेज से संपर्क करना होगा. छात्रों को अप्लाई करने के लिए कॉलेज से जानकारी लेनी होगी. इसके अलावा डिसेबल छात्रों के लिए 3 फीसदी सीटें आरक्षित हैं...डीयू के सभी कॉलेजों के लिए एक सेंट्रलाइज्ड फॉर्म ही काफी है. बस सेंट स्टीफन्स और जीजस एंड मेरी के लिए अलग फॉर्म भरने होंगे...पहला कट ऑफ 27 जून को आएगा... एडमिशन 27 से 29 जून के बीच होंगे... इसके बाद कटऑफ 1, 4, 8, और 11 जुलाई को निकलेंगे... 15 जुलाई तक एडमिशन प्रोसेस पूरा कर लिया जाएगा ताकि 30 जुलाई से नया सेशन शुरू हो सके...
|